ETV News 24
Other

बिजली के करंट के चपेट में आने से युवक की मौत


संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:-थाना क्षेत्र के बड़हरी ओपी के स्थानीय बड़हरी बाजार से कुछ दुरी पर धान के खेत घुमने जा रहे 17 वर्षीय युवक को पानी गिरे बिजली के तार के करंट के संर्पक में आने से सोमवार के सुबह में मौत होगी,मृतक की पहचान बड़हरी गांव निवासी बिजेंद्र सिंह के 17वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई।बताया जाता है कि चंदन कुमार सुबह उठकर खेत घुमने जा रहे थे कि रास्ते पानी था जिस पानी में पहले बिजली का तार गिरा था जो पानी में करंट आ रहा था उसने पानी में हेल कर सोचा की जाउँ की बिजली के करंट के संर्पक में आ गया, जिससे मौत हो गई ।जिसकी सूचना बड़हरी पुलिस को मिली की। पुलिस घटना स्थल पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिये।ओपीध्यक्ष राधे कृष्ण ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया,पोस्टमार्टम होने के बाद मौत की कारण की स्पष्ट हो पायेगा।

Related posts

मौसम विभाग ने जारी किया हाई एलर्ट तेज आंधी के साथ भारी बरसात

admin

“करगहर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन#@Etv News 24”

admin

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अजदार हुशैन ने कहा रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों के लिए पहुँचाएगे इफ्तार सामग्री

admin

Leave a Comment