ETV News 24
Other

मानव श्रृखंला को सीयूएसबी कुलपति प्रोफेसर राठौर ने दिया समर्थन

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

समस्त बिहार में रविवार को ” जल जीवन हरियाली” के प्रति जागरूकता को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने भी हिस्सा लिया। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विवि के मुख्य द्वार के सामने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, प्रधानाध्यापकों एंव कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिश्चन्द्र चन्द्र सिंह राठौर के साथ प्रोक्टर प्रोफेसर कौशल किशोर, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर अतीश परासर, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर राठौर ने कहा कि हमें पर्यावरण को हरा भरा बनाने और जल संरक्षण को लेकर दृढ़ संकल्पित रहने कि आवश्यकता है। साथ ही नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों को मिटाने के लिए हमें प्रतिबद्ध रहना होगा। उन्होंने ऐसी सामाजिक बुराईयों पर लोगों के बीच जनचेतना लाने कि बात भी कही। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर परासर ने कहा कि आधुनिक समाज में बाल विवाह, नशा एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जब पर्यावरण को बचाने की बात चल रही है इसमें पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिये पेड़ पौधे लगाने के साथ ही जल संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दौरान विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र ओमप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार का जल जीवन हरियाली से संबंधित काम स्वागत योग्य है। बिहार में मानव श्रृंखला में विश्वविद्यालय के लोगों ने पिछले तीन वर्षों से हिस्सा लिया है। साथ ही पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक जागरूकता को लेकर लगातार विश्वविद्यालय ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान भी चलाए हैं।

Related posts

छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छः पर प्राथमिकी दर्ज

admin

पप्पू रिजवान ने मुख्य राजस्व अधिकारी के हांथों कांशीराम कालोनी मे बंटवाया 2500 मास्क

admin

दिनदहाड़े बैखोप अज्ञात अपराधियों ने HP, गैस कर्मी को गोली मार रुपए लुटे

admin

Leave a Comment