ETV News 24
Other

पप्पू रिजवान ने मुख्य राजस्व अधिकारी के हांथों कांशीराम कालोनी मे बंटवाया 2500 मास्क

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – वितरण करने के लिए पप्पू रिजवान ने दिया आवश्यक वस्तुओं का पैकेट मुल्क की सलामती के लिए परिवार सहित रोजा रखकर लोगों तक पहुँचा रहें पप्पू रिजवान ने कहा जब एक दरवाजा बंद होता हैं । तो उम्मीदों के कई दरवाजे से खुलने लगते हैं । दुनिया पर जबसे कोरोना वायरस की महामारी का खतरा छाया हैं । शासन,प्रशासन से लेकर समाजसेवियो ने कोई कसर नही छोड़ रखी हैं । बस एक कोशिश हैं की कोरोना को हराना हैं और देश व राज्य की सरकारें व स्थानीय प्रशासन के द्वारा किये जा रहें कार्यो से पूरी संभावना हैं कि देश जीतेगा, कोरोना हारेग और इस पूरे प्रयास में सोने पर सुहागा का काम जिले के समाजसेवियों के द्वारा किया जा रहा हैं । जिसके पास जो भी साधन हैं सभी जरूरतमंदों की सेवा में लगें हुए हैं । समाजसेवी पप्पू रिजवान ने रायबरेली रोड स्थित कांशीराम कालोनी में मुख्य राजस्व अधिकारी इरशाद अहमद के हांथों 2500 मास्क बंटवाने का काम किया तो वही पप्पू रिजवान की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख नर्गिस नायाब ने दर्जन भर ग्राम प्रधानों को सौ-सौ मास्क देकर अपने,अपने गांवों में ग्रामीणों को वितरित करने के लिए पप्पू रिजवान ने सोशल डिस्टेंस के साथ ही 500 लोगों को आटा,चावल,दाल,की पैकिंग कर 9 किलो का कैरीबैग दिया ।पप्पू रिजवान ने कहाकि इस मुश्किल घडी मे मैं और मेरा परिवार रोजा रखकर जरूरतमंदों तक मदद करने की छोटी सी कोशिश की जा रही हैं । मेरा रब मुझसे जो काम ले रहा हैं ।उसके लिए मै अपने रब का शुक्रिया अदा करता हूँ समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहाकि मेरी कोशिश हैं की कोई भी भूखा न रहे उन्होने प्रशासन के द्वारा किये जा रहे काम की तारीफ करते हुए कहा की जिसके जिले में इतने अच्छे अधिकारी और तन – मन से काम करनेवाले कर्मचारी होंगे वहा के लोगों को कोई मुश्किल नही आनेवाली पूर्व ब्लाक प्रमुख नर्गिस नायाब व समाजसेवी पप्पू रिजवान ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहाकि घरो मे ही रहें लाँकडाउन का पूरी तरह पालन करें बहुत जल्द कोरोना वायरस की महामारी की जंग हमारा मुल्क जीत लेगा ।पप्पू रिजवान ने बताया की आज प्रातः से ही दूबेपुर ब्लाक के लौहर में जरूरतमंदों को खाद्य सामाग्री बांटने का काम किया जा रहा हैं ।लौहर में सौ परिवारों को सामाग्री बांटने का आजका लक्ष्य हैं ।

Related posts

दुनिया व समाज में शांति, एकता और प्रेम का हो साम्राज्य

ETV NEWS 24

जमोड़ी में 40 लीटर महुआ के शराब के साथ दो गिरफ्तार

admin

डीआईजी ने पद सँभालते ही अपराधिओं को दी चेतावनी

admin

Leave a Comment