ETV News 24
Other

दुनिया व समाज में शांति, एकता और प्रेम का हो साम्राज्य

मैनाटांड़ /बेतिया पश्चिम चंपारण बिहा

पूरी दुनिया व समाज मे चारों तरफ शांति, एकता, प्रेम एवं भाईचारे का साम्राज्य फैले। इस संन्देश के साथ रामपुर मिशन में रविवार को ईसाई श्रद्धालुओं के द्वारा पवित्र यूख्रीस्तीय यात्रा निकाली गई। यूख्रीस्तीय यात्रा को संबोधित करते हुए विशप पीटर ने कहा ईश्वर हमारी प्रार्थनाओं को सदैव सुनते है। वे हमारे जीवन को प्यार और उपकारों से भर देते है, इसलिए हम सभी मनुष्य जाति को ईश्वर के बताए गए रास्ते को अपनाना चाहिए। जरूरतमंदों व असहायों की भी सेवा करनी चाहिए। यूख्रीस्तीय यात्रा गिरजाघर से निकलकर ईसाई मुहल्ले इमलिया टोला, मरियम टोला के विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए मिशन में बनाई गई पवित्र बेदी के पास पहुंची। जहां पर फादर नारबट ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हए कहा कि येसु राज राजेश्वर है, वे दयालु व शांति के प्रतीक है। ख्रीस्त राजा के इस पर्व को हम मनाते हुए प्रार्थना करें, हे येसु ख्रीस्त तेरा राज्य आवें। परमप्रसाद की स्तुति के बाद यूख्रीस्तीय यात्रा विद्यालय परिसर से निकलकर ईसाई मुहल्ले में बनाई गई मां मरियम के ग्रोटो में पहुंची।जहां पर फादर सुशील हैंड्री के द्वारा परमप्रसाद की आराधना किया गया। इस अवसर पर रामपुर सहित आसपास के इसाई मोहल्ले वाले गांव को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।मौके पर फादर राजेश्वर, फादर सोब्सटीन जॉन राज ,सीफन राज ,स्टीफन राज ,तोबियास, विंसेंट कुजुर, अमित, प्रकाश सहित काफी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी मौजूद रहे।

Related posts

मुगलसराय रेल डिवीजन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय हुआ

admin

नाक के मासा के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत

ETV NEWS 24

धनरुआ में बैंक के सीएसपी संचालक पर दर्जनों ग्राहकों ने रकम निकासी में फर्जीवाड़ा करने का लगाया आरोप, थाना पहुंच दर्ज कराया मामला

ETV NEWS 24

Leave a Comment