ETV News 24
Other

लॉकडाउन में मुख्य सचिव ने यूपी के सभी जिलों में शराब व बीयर की दुकान खोलने का दिया अनुमति

उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के तहत सोमवार 4 मई से प्रदेश के सभी जिलों में कन्टेनमेंट एरिया यानि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद घोषित हॉटस्पॉट से जुड़े एक से तीन किलोमीटर के दायरे को छोड़कर अन्य बाकी क्षेत्रों में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें खुल जाएंगी। प्रदेश सरकार ने इन दुकानों को खोलने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों का अनुपालन करने की अनिवार्यता के साथ यह अनुमति प्रदान की है। राज्य में सोमवार से देसी, अंग्रेजी शराब, बीयर की फुटकर दुकानें, माडल शाप, भांग की लाइसेंसी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी इस बाबत यह स्पष्ट किया गया है कि इन आबकारी दुकानों पर बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। खरीदार और दुकानों के सेल्समैन मास्क लगाए रहेंगे।दुकानों के काउंटर पर एक समय में एक ही व्यक्ति खरीदारी कर सकेगा खरीदारी के इच्छुक लोग अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद की ही तरह आबकारी दुकानों के बाहर भी सफेद गोले में लाइन में खड़े होंगे। दुकान के बाहर या आसपास खड़े होकर शराब या बीयर पीने की सख्त मनाही होगी।

Related posts

कन्हैया की सभा में भागीदारी को लेकर दिनभर जारी रहा जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा- सुरेंद्र।

admin

बहार विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का वक्तव्य

admin

अगले 15 दिनों तक बाधित रहेगी बिजली

admin

Leave a Comment