प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार/Etv News 24
समस्तीपुर में रविवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक फर्नीचर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगड़ा के गणेश शर्मा के पुत्र 25 वर्षीय राजा शर्मा के रूप में हुई है। घटना जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद कॉलेज के पास की है। सूचना पर पहुंची बंगड़ा थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच में जुटी है।घटना के संबंध में मृतक का चाचा अमरेश शर्मा ने बताया कि उनका भतीजा राजा सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान ताजपुर की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। बताया गया कि मृतक घर के पास ही फर्नीचर बनाने का काम करता था उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।इस मामले में बंगरा थाना अध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया था। मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज की जा रही है।