ETV News 24
Other

पीडीएस के अनाज की कालाबाजारी करते डीलर रंगेहाथों गिरफ्तार

मोकामा।सरकार ने इस माह पीडीएस दुकानों को अतिरिक्त राशन आवंटित किया है ताकि वो गरीबों को मिल सके और कोई भूखा न रहे।लॉकडाउन में काम धंधे के बंद होने से मजदूर और गरीबों पर भोजन का संकट आ गया है।परन्तु इस संकट की घड़ी में भी धंधेबाज अवैध तरीके से कमाई करने में पीछे नहीं हैं।मामला मोकामा नगर परिषद के वार्ड संख्या 28 के जन वितरण प्रणाली की दुकान का है।शुक्रवार रात मोकामा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर रंगेहाथों दुकानदार को सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के मुताबिक मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन शर्मा को सूचना मिली थी कि मोकामा नगर परिषद के वार्ड संख्या 28 के पीडीएस डीलर दिलीप पासवान द्वारा जनवितरण प्रणाली के अनाज को लाभुकों को न देकर बाजार में बेचा जा रहा है।सूचना मिलने के बाद मोकामा थाने की पुलिस ने छापामारी की और देखा कि सरकारी खाद्यान्न को बाजार में बेचे जाने के लिए ले जाया जा रहा था।पुलिस ने मौके से 18 बोरा अनाज बरामद किया,जिसे सरकारी दुकान से बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पीडीएस डीलर को हिरासत में ले लिया एवं इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी है।दुकानदार के ऊपर कालाबाजारी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

जिला कमेटियों का गठन पूरा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश कमेटी के लिए पदाधिकारियों की छानबीन आरंभ

admin

“बिहार सरकार के आदेश पर रोहतास 31 मार्च तक लॉक डाउन @# Etv News 24”

admin

भीम आर्मी पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही महिला उत्पीडऩ की घटनाओं पर कड़ा रोष व्यक्त किया

admin

Leave a Comment