ETV News 24
Other

भीम आर्मी पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही महिला उत्पीडऩ की घटनाओं पर कड़ा रोष व्यक्त किया

देवबंद/उत्तर प्रदेश

देवबंद से मुजक्किर अहमद की रिपोर्ट

देवबंद। भीम आर्मी पदाधिकारियों ने देश बढ़ रही महिला उत्पीडऩ की घटनाओं पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर महिला उत्पीडऩ की शिकायतों के लिए विशेष इकाई का गठन किये जाने की मांग की है। साथ ही उन्नाव बलात्कार पीडि़ता के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।
भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि देश में महिला उत्पीडऩ बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा बढोतरी हुई है, जिसमें उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊपर है। इन घटनाओं से महिलाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर डर का माहौल पैदा हो गया है। हैदराबाद की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार के आरोपियों द्वारा पीडि़ता को जिंदा जलाकर मार दिया। जिससे सिद्ध होता है कि प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था स्थापित करने में नाकाम साबित हो रही है। ज्ञापन में महिलाओं की सुरक्षा के सम्बंध में उत्तर प्रदेश सरकार को जरूरी दिशा निर्देश जारी करने, पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपये मुआजवा दिलाने, आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराई जाने समेत महिला उत्पीडऩ की शिकायतों के लिए विशेष इकाई का गठन करने की मांग की गई है

Related posts

रेड जोन के करीब पहुँचा जिला सुल्तानपुर, कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा पहुँचा 18 रेड जोन के करीब पहुँचा

admin

मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई गोलीबारी

admin

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव की तैयारी में जुटे समाजसेवी रजनीकांत पाठक

admin

Leave a Comment