ETV News 24
Other

हार्वेस्टर चालकों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद, गेहूं की कटाई का काम शुरू

सासाराम

रोहतास जिला में दूसरे प्रदेशों से आए हारवेस्टर चालको को बिक्रमगंज रेफरल अस्पताल के कोरोनटाईन केंद्र में रख 56 लोगो का कोरोना वायरस का जांच में नकारात्मक लक्षण पाए जाने पर उन्हें बुधवार शाम को छुट्टी दे दी गई । मिली जानकारी अनुसार अनुमण्डल क्षेत्रो के विभिन्न गांवों के किसान प्रशासन से अनुमति लेकर हार्वेस्टर चालको को लाए थे। अब जब गेंहू की फसल तैयार हो गई तो उसे काटने के लिए लाए गए हारवेस्टर चालको को कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्हें अनुमण्डल अस्पताल बिक्रमगंज में ठहराया गया था। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हार्वेस्टर चलाने वाले लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज मे प्रशासन के द्वारा कोरोनटाइन केंद्र में ठहराव किया गया था । जिसकी वजह से हार्वेस्टर मालिक सकते में पड़े हुए थे । किसानों के खेत में गेहूं का फसल पक कर तैयार है। जिसको काटना अति आवश्यक है। हार्वेस्टर मालिकों के द्वारा अपने -अपने चालको को सरकार से मिले निर्देश के अनुसार बुलवाया गया था
खुश हुए किसान
जिसकी वजह से हताश हुए किसानों के चेहरे पर थोड़ी चिंता की लकीर कम हुई है। क्योंकि किसानों के खेतों में गेहूं फसल पक कर तैयार हो गए हैं और उन्हें काट कर घर ले जाने के लिए किसान बेचैन ही नहीं बल्कि परेशान भी थे। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इसे जरूरी समझा ताकि वैश्विक महामारी की आशंका से लोग भयभीत ना रहे। वैसे हार्वेस्टिंग के दौरान सामाजिक दूरी रखने की बात प्रशासन के द्वारा भी कहां गया

Related posts

सोवाल और जलालपुर को जमुआर ने हराया

admin

“मसौढ़ी में भूखे प्यासे यूपी व एमपी के इन गरीब परिवारों को ईटीवी न्यूज24की पहल का असर,@# Etv News 24”

admin

पुलिस के सारे पॉवर अब गुप्तेश्वर पांडेय के पास,राज्य सरकार ने लिया फैसला,DGP होंगे पुलिस के सर्वेसर्वा

ETV NEWS 24

Leave a Comment