प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार/Etv News 24
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बीते 20 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने कोलहट्टा गांव निवासी सुधीर पासवान के पुत्र सुरज कुमार को पेट में छुरा मारकर जख्मी कर दिया था। इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने शव के साथ घंटों सड़क जामकर अपराधियों की गिरफ्तारी को मांग किया था। घटना की जानकारी मिलते मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र समस्तीपुर लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेश नेता सह खानपुर प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी परिजनों से मिलने पहुंचे। मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिलाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता सन्नी हजारी ने कहा कि वह नेता नहीं बेटा बनकर घटना में शामिल सभी दोषी को सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे । उन्होंने कहा कि इस घटना पर राजनीतिक न होकर पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। इस दौरान मंत्री पुत्र सन्नी हजारी ने रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी से फोन पर बात कर घटना संबंधित जानकारी देकर पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने की मांग किया । और घटना में शामिल सभी दोषीयो को स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलाने का मांग की । घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोग दहशत में रहने की जानकारी रोसड़ा डीएसपी को दिया। जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन से गांव में रात्रि गश्ती एवं दीवा गस्ती कराने की मांग किया। सन्नी हजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में घायल सूरज कुमार के मौत के बाद अस्पताल के द्वारा दोहन किया जाता था। जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचकर अस्पताल से मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद रोसड़ा प्रशासन एवं उच्च अधिकारी से फोन के जरिए बात कर रहे हैं। ताकि त्वरित कार्रवाई हो। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति और संयम बनाकर रखें। कुछ लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ गलत ढंग से उकसा रहे हैं। जो कि गलत है। ग्रामीणों से शांतिपूर्वक दोषी पर करवाई की मांग करने का अपील किया। इधर हनुमाननगर सिंहमा गांव में भी हुए पासवान समाज के महिला एवं पुरुष पर हुई पुलिसिया करवाई की निंदा करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व के लोग हमारे पासवान समाज को उकसाकर पुलिस पर हमला करवाते हैं। उसके बाद गलत राजनीतिक करते हैं। पासवान समाज से अनुरोध करते हैं। की समाज में सद्भाव सामाजिक एकता बनाकर रखें। और असामाजिक तत्व के उकसाने पर कानून अपने हाथ में नहीं ले । उन्होंने उच्च अधिकारी से हनुमाननगर सिंहमा में हुए पासवान समाज पर पुलिसया करवाई के बारे में बात किया। और घटना में फंसे निर्दोष लोगों को गिरफ्तारी नहीं करने का मांग किया। इस मौके पर राजद नेता दिलीप पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रवण पासवान,रणवीर यादव,लक्ष्मण मुखिया आदि मौजूद थे।