ETV News 24
Other

लगातार पांच दिनों से प्रखंड क्षेत्र में आग लगी कि घटना सामने आ रही है

तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में थम नही रही है आग लगी कि घटना

शुक्रवार को भी प्रखंड क्षेत्र के हरनाचित्ती और पथरा के सिवान में शुक्रवार को दिन में 11 बजे शॉर्ट सर्किट से से भयंकर आग लग गई जिससे पंद्रह कट्ठा की गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है की संतोष प्रसाद गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता दोनों भाई हारनाचित्ती निवासी हैं
जिनका 15 कट्ठा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आग को बुझाया । वहीं आग को बुझाने के क्रम में विकास कुमार पथरा निवास का सिर का बाल झुलस गया और उनकी जान बाल-बाल बची। हालांकि इस आग को बुझाने में कितने लोग तो घायल हो गए दौड़ने के क्रम में, बताते चलें कि लोगों का एक ही मकसद था की किसी तरह से आग को बुझा दें और वहीं हुआ ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आग बुझा दी। उसके बाद दमकल के गाड़ी द्वारा पूरी तरह से आग को बुझाया गया । वहीं अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि जांच कर प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिया जाएगा ।

Related posts

पहली बार नोखा में गणतंत्र दिवस का कार्ड उर्दू में छपी, कार्ड में दिखी एकता का प्रतीक

admin

कंप्यूटर शिक्षक सौरभ सुमन ने समाजिक दूरी बनाये रखने के लिए बनाया स्मार्ट आई कार्ड

admin

वार्ड क्रियान्वयन,प्रबंधन समिति गठित नही होने से विकास कार्यों पर लगा ग्रहण

admin

Leave a Comment