ETV News 24
Other

लॉक डाउन में फंसे हैं विभिन्न राज्यों के पांच दर्जन मजदूर

करगहर / रोहतास

कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन में थाना क्षेत्र के रामपुर नरेश गांव के समीप फंसे मजदूरों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए करीब पांच दर्जन मजदूर भूखमरी का दंश झेल रहे हैं। लॉक डाउन में मजदूरों के फंसे होने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई। लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी सुधि लेने नहीं पहुंचा।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से कुछ दिनों तक राशन इकट्ठा कर भोजन उपलब्ध कराया। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को भोजन उपलब्ध कराना उनके लिए कठिन हो गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को सूचना दी गई। लेकिन अब तक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई। लॉक डाउन में फंसे मजदूर परिवारों में अधिकांश गांव में घुम-घुमकर भीख मांगने व जड़ी बूटी देकर इलाज करने से मिले पैसों से जीविकोपार्जन करते हैं। लॉक डाउन में यह काम ठप हो गया है। फलस्वरूप इनके समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। इलाहाबाद से आए लिहर सिंह, चित्रकुट के रत्न सिंह, रीवा के भगवती सिंह, शंकरगढ़ के बाबू सिंह व राजू सिंह, देवड़ा के लाली सिंह, बरगढ़ के भूरी बाई, दभौड़ा के संजय सिंह, राजन सिंह, दघोड़ा के बिरजू सिंह, बरगढ़ के राजू सिंह, वाली सिंह, केसरी बाई, गुजरी बाई, सरैयां के राजेश सरैया आदि ने बताया कि उनकी सुधि लेने कोई नहीं पहुंचा। समाजसेवी विवेक कुशवाहा ने शुक्रवार को सभी परिवारों को भोजन की व्यवस्था की।

Related posts

छात्र-पुलिस कैडेटों ने जाना महिला थाने का हाल

admin

बेतिया जिला की खास खबरें, 28/12/2019

admin

ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल द्वारा तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment