ETV News 24
Other

छात्र-पुलिस कैडेटों ने जाना महिला थाने का हाल

सासाराम

रोहतास जिला के छात्रों को अपने कर्तव्यों के प्रति जवाबदेह बनाने व सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से जिले के ढाई दर्जन स्कूलों में गठित छात्र-पुलिस कैडेट (एसपीसी) अब धीरे-धीरे क्रियाशील होने लगा है। बुधवार को केंद्रीय विद्यालय के छात्र-पुलिस कैडेट से जुड़े छात्रों का दल महिला थाना डेहरी समेत अन्य स्थलों का दौरा कर वहां की वस्तुस्थिति से अवगत हुआ। थाने में पदस्थापित पुलिस अधिकारी ने छात्रों के हर सवालों का संतोषजनक जवाब दे उनके अंदर व्याप्त संशय व शंकाओं को दूर किया। एसपीसी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार व अनुराधा कुमारी के नेतृत्व में कैडेटों का दल सबसे पहले महिला थाना डेहरी पहुंचा। जहां पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया से लेकर अन्य कार्यों से अवगत हुआ। इस दौरान छात्रों ने महिला थाने की आवश्यकता, एफआइआर दर्ज करने के एवज में पैसा लेने जैसे सवालों को पूछ अपने अंदर व्याप्त झिझक को तोड़ा। इसके बाद छात्रों के दल ने इंद्रपुरी बराज व वहां के पार्क का भी भ्रमण किया तथा उसके इतिहास से रूबरू हुए। टीम के साथ शिक्षक लीलाधर सिंह, महिमा श्रीवास्तव समेत अन्य शिक्षक भी शामिल थे। बताते चलें कि आत्म सुरक्षा कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने छात्र-पुलिस कैडेट का गठन किया है। यह कोर जिले के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय समेत 28 स्कूलों में गठित किया गया है। जिसके तहत छात्रों को पढ़ाई के साथ सुरक्षा के प्रति उन्हें जवाबदेह बनाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि उनके अंदर सुरक्षा व सहयोग की भावना पैदा हो सके। इसे ले माह में एक बार कैडेट छात्रों को प्रशिक्षित भी किया जाता है।

Related posts

मसौढ़ी में बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन पर जागरूकता सह प्रर्यावरण संरक्षण परिचर्चा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ETV NEWS 24

मसौढ़ी पटना गया रेलखंड के मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट पर एक शक्श को अपराधियो ने दिन दहाड़े गोली मारी

ETV NEWS 24

50 समूहों के बीच 45 लाख रुपये का हुआ वितरण

ETV NEWS 24

Leave a Comment