ETV News 24
Other

मसौढ़ी पटना गया रेलखंड के मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट पर एक शक्श को अपराधियो ने दिन दहाड़े गोली मारी

NIRAJ KUMAR,ASSI.EDITOR IN BIHAR

मसौढ़ी कोर्ट होल्ट की धटना है। दोपहर की है। सूचना पर मसौढ़ी थाना व रेल पुलिस तारेगना मौके पर पहुंची और उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक संजय कुमार के  पास से बरामद कागजात से उसकी पहचान गौरीचक थाना के खैरा गांव निवासी एवं वर्तमान पता ग्राम रामभद्र चाईटोला पोस्ट+थाना हाजिपुर जिला वैसाली का रहने वाला बताया जा रहा है। रेल पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक किसी कार्यवश मसौढ़ी कोर्ट में आपसी जमीनी बिबाद था। इसलिएआया था। जहाँ से वह वापस पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट पहुंचा। उसे टिकट काउंटर पर जाकर टिकट लेना चाहा तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उसके सिर में समीप से गोली मार दी और पिस्टल लहराते फरार हो गए। एकाएक हुए इस घटना से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। और मसौढ़ी में दहशत का माहौल बन गया है।अपने हाजीपुर से मसौढ़ी कोर्ट में आये थे।अपने सतेला भाई से ज़मीनी विवाद करिब दस वर्षों से मसौढ़ी कोर्ट में चल रहा था। और विपक्षी पार्टी भी आज मसौढ़ी कोर्ट में आये थे और वो मृतक  संजय कुमार से एक धंटा पहले चले गए थे। और संजय एक धंटा के बाद अपने धर हाजीपुर जा रहे थे इसी बीच धटना धटी।

Related posts

प्रधान जुनेद ने अपने निजी खर्च से अब तक 500 पैकिट राहत सामग्री गरीब परिवार तक पहुँचाया

admin

ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव की सफाई की

admin

चार दिनों से गांवों में विद्युतापूर्ति ठप

admin

Leave a Comment