भितहा/बेतिया/बिहार
50 समूहों के बीच 45 लाख रुपये का हुआ वितरण। स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक व समग्र विकास के लिए स्वरोजगार सृजन के मद्देनजर 50 जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच 45 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया।जीविका स्वयं सहायता समूहों को प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका मो सिकन्दर आजम के द्वारा उतर बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से 50 समूहों के बीच 45 लाख रुपये का नगद वितरण किया गया।मो सिकंदर आजम ने बताया कि प्रत्येक समुह को 100000 एक लाख का स्वीकृति दी गई है।जिसमे 90 हजार रुपये का दर से प्रत्येक समूहों का वितरण किया गया।50 समूहों में 625 जीविका दीदी जुड़ी हुई है।वही जीविका दीदी ने बताया कि इस राशि से हम गरीब लोगों को आगे बढ़ने के लिए बहुत ही राहत मिलती है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया 50 स्वयं सहायता समूह के बीच मेरे बैंक से 45 लाख रुपये का ऋण का वितरण किया गया।मौके पर बैंक कर्मी नवनीत कुमार, पिर्तम कुमार, जीविका समुदाय समन्वयक रमेश जयसवाल, मुंशी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।