ETV News 24
Other

50 समूहों के बीच 45 लाख रुपये का हुआ वितरण

भितहा/बेतिया/बिहार

50 समूहों के बीच 45 लाख रुपये का हुआ वितरण। स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक व समग्र विकास के लिए स्वरोजगार सृजन के मद्देनजर 50 जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच 45 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया।जीविका स्वयं सहायता समूहों को प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका मो सिकन्दर आजम के द्वारा उतर बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से 50 समूहों के बीच 45 लाख रुपये का नगद वितरण किया गया।मो सिकंदर आजम ने बताया कि प्रत्येक समुह को 100000 एक लाख का स्वीकृति दी गई है।जिसमे 90 हजार रुपये का दर से प्रत्येक समूहों का वितरण किया गया।50 समूहों में 625 जीविका दीदी जुड़ी हुई है।वही जीविका दीदी ने बताया कि इस राशि से हम गरीब लोगों को आगे बढ़ने के लिए बहुत ही राहत मिलती है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया 50 स्वयं सहायता समूह के बीच मेरे बैंक से 45 लाख रुपये का ऋण का वितरण किया गया।मौके पर बैंक कर्मी नवनीत कुमार, पिर्तम कुमार, जीविका समुदाय समन्वयक रमेश जयसवाल, मुंशी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

रमजान के इस पाक महिने में लॉक डाउन की वजह से कई गरीब निर्धनो के बीच राशन का किया गया वितरण

admin

सीएए, एनआरसी, एनपीआर सहित कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कल एक दिवसीय धरना

admin

भतीजी को भगाने का आरोप लगा घर में घुसकर की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment