ETV News 24
Other

लंदन से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

लंदन से डीजीपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से देश बासियों के लिए संदेश दिया हैं उन्होंने कहा हैं कि लंदन कोई बड़ा देश नहीं फिर भी आज से सैकड़ो वर्ष पहले दुनिया के आधी आबादी पर साशन किया हैं । बात की जाएं तो बिहार ,यूपी को जोड़ दिया जाएं तो एक लंदन देश के बराबर होगा और उन्होंने अपने भारतवासियों के लिए कहा कि यहाँ की खास बात हैं कि यहाँ के लोग अपने देश से बहुत प्यार करते हैं ,बहुत देशभक्ति हैं यहाँ जाति – वाद ,मजहब ,जमीन,जयदाद,गली ,नली,दुकान के लिए नहीं लड़ते यहाँ के लोग लड़ाई झगड़ो में अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करते हैं । ऐसा नही कि यहां जमीन और प्रॉपर्टी की महत्व नहीं हैं लेकिन यहाँ के लोग एक – एक रुपये का हिसाब रखते हैं लेकिन ये छोटी – छोटी चीजों के लड़ते नहीं हैं । इनमें अनुसासन हैं , संक्षेपतः रूप में उन्होंने कहा कि यहाँ के लोगों में देश भक्ति भरा हुआ हैं , यहाँ लोग समय का महत्व जानते हैं , छोटे से बड़े सभी कानून का पालन करते हैं । और उन्होंने साफ – साफ कहा हमारे यहाँ ये सब संस्कार नहीं हैं हमारे भारत देश में लोग कानून की इज्जत करना नहीं जानते और कानून से भय बहुत कम है । यहाँ अनुशासन है ही नहीं यहां लोग बात बात पर गली के लिए नली के लिए खेत खलियान के लिए लड़ते हैं । डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने यह मैसेज भारत के लोगों एवं मीडिया के निवेदन पर विडीओ के माध्यम से दिया । यह मैसेज लंदन से ब्रिस्टल जाने के क्रम में दिया उन्होंने यह भी बताया कि वे ब्रिस्टल भारत देश का महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय को श्रदांजलि देने जा रहें हैं उन्होंने कहा कि ब्रिस्टल राजा राम मोहन राय की क्रम भूमि हैं , जहां उनकी की मूर्ति हैं कर वहां श्रदांजलि देकर अपने दोस्तों से मिलेंगे । एक खास अहम बात ये भी बताया हैं की हमारा हिंदुस्तान बहुत खूबसूरत हैं उन्होंने कहा कि लंदन,अमेरिका,कनाडा अच्छा होगा, जापान विकसित होगा सब देशों में गया हूँ देखा हूँ पूरी दुनिया घूमने के बाद उन्होंने कहा को सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा , हमारे हिंदुस्तान से अच्छा कुछ भी नहीं हैं केबल हम जात- पात मज़हब ,जमीन जयदाद एवं बात- बात पर लड़ना छोड़ दें हम अपने जीवन में अनुसाशन लाएं आप में प्यार मोहब्बत से रहना सिख जाएं तो हमारे हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश नहीं ।

Related posts

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहां की एनआरसी और सीएसए से कोई खतरा नहीं

admin

सीतामढ़ी में 7th क्लास की बच्ची बनी डीएम, थानेदार को दी सस्पेंड करने की चेतावनी

admin

अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा एकता संघ के दादा जी का आज स्वर्गवास हो गया

admin

Leave a Comment