ETV News 24
Other

डॉ आशिष कान्ता को मिलेगा “साहित्य शिरोमणि पुरस्कार”

विश्व महिला दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में 8 मार्च को। पटना की सुपरिचित लेखिका डॉ आशिष कुमारी कान्ता को उनके द्वारा साहित्य क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए साहित्य शिरोमणि सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा।बापू कुटी,सेवाग्राम,वर्धा में आदित्य फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति मा. महामहिम प्रतिभा देवीसिंह पाटिल होगी।जिनके कर कमलों से यह सम्मान प्राप्त होगा। गौरतलब है कि डॉ कान्ता सम्प्रति राजकीय संस्कृत कॉलेज , काजीपुर पटना में हिंदी के सहायक व्याख्याता पड़ पर आसीन है।उनके कई कविताएं एवं रचनाएँ पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए है।डॉल्फिन, शैक्षिक आत्मदाह,जिंदगी फिफ्टी-फिफ्टी उनकी प्रमुख काव्य रचना है।इसके अतिरिक्त शिव मंगल सिंह सुमन,त्रिलोचन तथा अनुवाद विज्ञान में भी उनकी विचार अभिव्यक्ति प्रकाशित है

Related posts

कचहरी परिसर में मनाई गई राजेंद्र बाबू की 135 वी जयंती

ETV NEWS 24

रेलवे की बिशेष तैयारी ,बिहार पुलिस परीक्षा के दौरान चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन

admin

लोक शिकायत निवारण मे दो थाना थानाध्यक्षो पर जुर्माना

admin

Leave a Comment