ETV News 24
Other

कचहरी परिसर में मनाई गई राजेंद्र बाबू की 135 वी जयंती

रोहतास /बिहार
सासाराम में कचहरी परिसर में डॉ राजेंद्र प्रसाद की 135 वी जयंती मनाई गई ।उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें नमन किया गया ।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ कन्हैया सिंह ने कहा कि उनके आदर्शों पर हमें चल कर आगे बढ़ना चाहिए। संविधान निर्माण में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का अहम योगदान रहा। स्वाधीनता आंदोलन में प्रमुख रूप से भाग लिया ।विद्वानता और विद्वता के कारण उन्हें पूरा देश याद करता है। वे दो बार राष्ट्रपति के पद पर चुने गए। पूरे देश में लोग उन्हें प्यार से राजेंद्र बाबू पुकारते थे। और उन्हें देश रत्न की उपाधि मिली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

Related posts

डब्ल्यूजेएआई अपने मिशन की ओर… सूचना मंत्री ने बिहार में वेब पत्रकारिता के लिए नियमन का दिलाया भरोसा

ETV NEWS 24

भगवान को भी सर्द लगती है , गया के गोड़िया मठ मंदिर में स्थापित प्रतिमा पर गर्म वस्त्र भगवान को पहनाया गया

admin

बेतिया जिला की खास खबरें , 23/12/2019

admin

Leave a Comment