ETV News 24
Other

रेलवे की बिशेष तैयारी ,बिहार पुलिस परीक्षा के दौरान चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन

रोहतास

बिहार पुलिस परीक्षा के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मण्डल तीन स्पेशल ट्रेन चलाएगी .सासाराम से गया दिन मे 1 बजे ट्रेन जाएगी .वही शाम 5.15 बजे तथा रात्रि 8 बजे सासाराम से गया ट्रेन जाएगी .बिद्यार्थीओ की सुबिधा के लिए ये स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है .रेलवे सूत्रों के अनुसार सासाराम से आरा के लिए दिन मे 1.30 बजे एक ट्रेन खुलेगी .वही अनुग्रह नारायण रोड से गया के लिए शाम 5.30 बजे ट्रेन खुलेगी .इस सुबिधा से अभ्यर्थी परेशानी से बच जायेंगे .क्योंकि ट्रेन की संख्या कम होने से खचाखच भीड़ हो जाती थी .यहाँ तक कि खड़ा रहना भी मुश्किल हो जाता था .खास तौर पे महिला अभ्यर्थियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था .बहुत से अभ्यर्थी गाड़ी मे भीड़ के कारण केंद्र पर पहुच ही नहीं पाते थे .यहाँ तक कि स्टेशन से बैरंग वापस हो जाते थे .अब जब तीन ट्रेनों की संख्या बढ़ गयी है तो निश्चित रूप से अभ्यर्थी इस सुबिधा का लाभ उठाएंगे ।

Related posts

गोला सब्जी बाजार रोहतास स्टेडियम में हुई स्थानांतरित

admin

आगामी 7 फरवरी को प्रस्तावित धरना को सफल बनाने को लेकर बैठक

admin

सीएए एबं एनआरसी के खिलाफ राजद का एक दिवसिय धरना

admin

Leave a Comment