ETV News 24
Other

बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति धनरूआ के तत्वधान में चौथे दिन भी धरना जारी

नीरज कुमार की रिपोर्ट

बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति धनरूआ के तत्वधान में आज चौथे दिन भी प्रखंड के नियोजित हड़ताली शिक्षकों के द्वारा समान काम समान वेतन के मुख्य मांग को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनरूआ कार्यालय के समक्ष धरना जारी रहा

जिसकी अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ धनरुआ प्रखंड अध्यक्ष सह अनुमंडल संयोजक गोविंद कुमार हिमांशु ने किया धर्मा सभा को संबोधित करते हुए श्रीमान सुने कहा कि राज्य सरकार तानाशाह हो गई है 48 शिक्षकों पर करवाई करके आंदोलन को कमजोर करना चाहती है परंतु बिहार के नियोजित शिक्षक सरकार के गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं उनको जितना हड़ताली शिक्षकों पर f.i.r. बर्खास्तगी कारण पूछा जो भी करवाई करनी है वह करें उनके करवाई से बिहार के लाखों लाख शिक्षक डरने वाले नहीं हैं पूरे बिहार में आज विद्यालय में ताला लटका हुआ है और सरकार आम आवाम से झूठ बोल रहे हैं कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था सामान्य है आज विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब गुरवे के बच्चे गांव घर के पगडंडियों में खेल कूद रहे हैं और राज सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार को गरीब के बच्चे की कोई चिंता नहीं है सरकार के शिक्षा विभाग के आला अधिकारी 1 दिन में कई पत्र आंखों से शिक्षकों पर कार्रवाई करने हेतु अपने पद अधिकारी को फत निकाल रहे हैं इसे स्पष्ट है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से बैकफुट पर आ गई है आज बिहार में प्रारंभिक विद्यालय ही नहीं आज से माध्यमिक विद्यालय में भी ताला लटक रहे हैं सरकार को चाहिए कि हड़ताली शिक्षकों से वार्ता कर गतिरोध को दूर करें और बिहार के शिक्षा व्यवस्था को पूर्व की भांति सुचारू रूप से संचालन करवाएं धरना में उपस्थित ललन कुमार, उदय कुमार, सुनील कुमार केसरी,हेमा कुमारी,मंजू श्री, सुषमा कुमारी, अजित कुमार, निविदा कुमारी, अशोक कुमार ।

Related posts

लावारिश मंदबुदी बच्चे को राजधानी लखनऊ शेल्टर होम में दाखिल किया

admin

जेपी सेतु पर ट्रकों का परिचालन प्रारंभ करने के बिहार सरकार के निर्णय के खिलाफ सारण सांसद ने संसद में उठाई आवाज मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे जन आंदोलन

ETV NEWS 24

हेयर एक्सपर्ट साजिद इकबाल ने दिए बालों को  सुरक्षित रखने के टिप्स

admin

Leave a Comment