ETV News 24
Other

कन्या उत्थान योजना में 1140 बेटियों के आवेदन में गलत सूचना

सासाराम

रोहतास जन्म से शादी तक बेटियों को कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि
रोहतास जन्म से शादी तक बेटियों को कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि की लाभ एक हजार से अधिक बेटियां वंचित हो सकती हैं। इंटरमीडिएट 2019 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं में से 1140 ने शिक्षा विभाग को त्रुटिपूर्ण सूचना उपलब्ध कराई हैं, जिसे सुधार करने का अंतिम मौका संबंधित छात्राओं को दिया गया है। बावजूद जो छात्रा सही सूचना विभाग को उपलब्ध नहीं कराती हैं, तो उसे मुख्यमंत्री प्रोत्साहन के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपये के लाभ से वंचित होना पड़ेगा।
डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि कन्या उत्थान योजना के तहत अविवाहित इंटरमीडिएट छात्राओं को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। आवेदन में गलत सूचना दर्ज होने के कारण एनआइसी सत्यापित नहीं कर सका है। बैंक खाता, बैंक शाखा नाम, आइएफएससी कोड, आधार व मोबाइल नंबर में गलतियां मिल रही है। जिले में ऐसी छात्राओं की संख्या 1140 है। जिसका सत्यापन अबतक एनआइसी पर नहीं हो सका है। गलती सुधार करने के लिए विभाग ने मौका दिया है

Related posts

महीने भर पहले बेमौसम के बाद अब कोरोना ने किसानों की हजारों टन प्याज खेतों में खराब हो रहा,नहीं आ रहे बाहर के महाजन

admin

गोपालगंज, सीवान और नालंदा में वज्रपात के कारण 5 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश

admin

संपति विवाद में मां को पिस्‍तौल की बट से मार किया घायल, बचाने आई चाची को मारी गोली ,दोनों पीएमसीएच रेफर।

admin

Leave a Comment