सासाराम कार्यालय/ Etv News 24
सासाराम (रोहतास) – भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने यह घोषणा तीन दिन पहले डेहरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए की। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अभी यह तय नहीं है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी और कहां से चुनावी मैदान में उतरेंगी। उनका कहना था कि समय आने पर वह इस संबंध में जानकारी देंगी और यदि पार्टी से टिकट नहीं मिलता है तो निर्दलीय भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।रविवार देर शाम बिक्रमगंज में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए ज्योति सिंह ने बिहार सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले कुछ वर्षों में बहुत विकास हुआ है, विशेषकर सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वजह से भारत का नाम विदेशों में गूंज रहा है और देश में काफी सकारात्मक बदलाव आए हैं।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में ज्योति सिंह के पति पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहे थे। उस दौरान ज्योति सिंह ने काफी सक्रियता दिखाई थी और प्रचार-प्रसार में भाग लिया था। अब यह देखना होगा कि ज्योति सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में किस पार्टी से या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ती हैं।