समस्तीपुर/बिहार न्यूज डेस्क/Etv News 24
समस्तीपुर जिले के रोसरा के शहर के प्रभु ठाकुर मोहल्ला स्थित के वी डांस एकेडमी के शादीशुदा एक बच्चे की मां कोमल भारद्वाज एवं युवा सन्नी अंश ने जिले का नाम रौशन किया है। दोनों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने पंजाब के जालंधर में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है।

इस चैंपियनशिप में 13 राज्यों के लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डांस में जिले के रोसड़ा के कोमल और सन्नी ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक विजेता कोमल भारद्वाज प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें डांस के प्रति बचपन से ही शौक था। 2011 में शादी के बाद नृत्य में उत्कृष्टता हासिल करने का उनका सपना पीछे छूट गया। मगर शादी के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

कोमल की 8 साल का एक पुत्र भी है। अपने पति सुनील शर्मा के अटूट समर्थन की बदौलत उन्होंने 15 साल बाद अपने सपने को पुनर्जीवित किया। वहीं रोसरा में वायरस डांस एकेडमी के द्वारा सभी बच्चों के आगमन पे सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह प्रखंड प्रमुख खानपुर सन्नी हजारी मौजूद रहे ।

सन्नी हजारी ने मिथिला परंपरा से कोमल भारद्वाज और सन्नी अंश को पाग,माला और चादर से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि रोसड़ा पूर्व से कलाकारों का क्षेत्र रहा है । और इस तरह के प्रतिभा हमारे रोसड़ा ऐसे जगह से निकल कर पूरे भारत देश में नाम कमा रहे और रोसड़ा को गौरवान्वित कर रहे हैं। यह बहुत गर्व की बात है। और के वायरस डांस अकादमी के द्वारा आए दिन शहर के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन करते रहते है । जो कि हमारे रोसड़ा ऐसे छोटे जगह के लिए बहुत बड़ी बात है । डांस एकेडमी के डायरेक्टर सन्नी एडवर्ड ने बताया कि अब सभी बच्चे आने वाले कुछ दिनों में इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत को प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल हमारे लिए नहीं बल्कि समस्तीपुर जिले के लिए गर्व की बात है।