ETV News 24
Other

समस्तीपुर: नागरिकता छीनने वाली कानून को बर्दास्त नहीं करेगी जनता- गंगा प्रसाद गंगेश

समस्तीपुर /बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

सत्याग्रह स्थल पर स्कूली बच्चों ने महापुरुषों का चित्र, नारे, कार्टून बनाकर नागरिकता कानून का विरोध किया
समस्तीपुर,4 फरवरी’20
नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष 10 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आंदोलन मंगलवार को 26 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रिंसिपल गंगा प्रसाद गंगेश ने कहा कि सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर नागरिकता छीनने वाली कानून है। पहली बार नागरिकता कानून में धर्म का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ऐसे- ऐसे कागजात की मांग की जा रही है जो दे पाना संभव नहीं है। ऐसे में लोग असम की तरह एनआरसी से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो सरकार आज तक वोटर-लिस्ट, आधार कार्ड, पैन नंबर समेत अन्य सरकारी दस्तावेज नहीं सुधार पाई तो ये सरकार नागरिकता देने वाली प्रमाण- पत्र कैसे दे पाएगी। मंगलवार को मौके पर दर्जनों स्कूली बच्चों ने चित्र प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों ने महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के रंग-बिरंगे और आकर्षक चित्र बनाए। नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लिखकर बच्चों ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। मौके पर सभा की अध्यक्षता सुखदेव सहनी, मसीर आलम सिद्दीकी एवं गंगा प्रसाद गंगेश ने संयुक्त रूप से की। संचालन जाहिद निराले एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। रामविनोद पासवान, मोहम्मद कमालुद्दीन, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद आजम हुसैन, मोहम्मद कम्मू, मोहम्मद नौशाद खान, मोहम्मद फरमान, गंगा प्रसाद पासवान, प्रीति, जानवी, मनीषा, पप्पू खान, खालिद अनवर, मो० रूबैद, मो० सैयद मसूद जावेद, मो० असदुल्लाह एजाज, मो० नौशाद खान, उजमा, प्रवीन, नासरीन अंजूम,द्राख्शा, में तुफैल, होमा सुफिया आदि ने भी सभा को संबोधित किया। संयोजक फैजुर रहमान फैज ने बताया कि बच्चों ने बेहतर चित्र बनाकर, नारे लिखकर लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह स्थल पर इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे।

Related posts

थरूहट के युवक युवितयों को ड्राइविग लाइसेंस बनाने के लिए मेडिकल शिविर हुआ आयोजन।

admin

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने रेड जोन का किया दौरा

admin

बेमौसम बारिश और तेज हवा चलने से किसानों के चिंता बढती जा रही है

admin

Leave a Comment