ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

डूबते सूरज को दिया अर्ध्य एवं आस्था के महापर्व में गाजे बाजे साथ घर से छठ पूजा घाट पहुंचे छठ व्रति

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से बजते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी छठ वृत्तियों ने घाटों पर गाजे बाजे के साथ छठ वृत्तियों ने गीत गाते हुए कांच ही बांस के बहंगिया दउरा माथे पहुंचाय छठी मइया की पूजा अर्चना के लिए जूटी व्रती शाम को पुरे उत्साह से लवरेज होकर घरों से निकली पुरे दिन निर्जला व्रत का पालन करते हुए छठ व्रतियों ने सायंकाल घरों से निकलकर नदी एवं तालाबों के तट पर पंहुची छठ व्रतियों ने अपने आस्था से कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए भय मुक्त होकर नदियों एवं तालाबों में छठ व्रतियों के द्वारा डुबते सुर्य को अर्घ्य दिया गया मां छठी मइया की खुबसूरत गीतों से सजी छठ व्रतियों का घाटों पर जाना एवं भक्तों के द्वारा गाने बजाने एवं नाचने से पुरा वातावरण भक्ति मय हो गया था मां छठी मइया की पुजारियों ने डुबते सुर्य को अर्घ्य देने के बाद भी नदीयों एवं तालाबों पर रात पर घाटों की रक्षा करने की सभी पूजा समिति के द्वारा तपस्या आस्था का सुंदर पावन पर्व के दर्शन करना अदभुत था जिले के सभी प्रखंडों में छठ घाटों की दुल्हन की तरह सजाया गया है एवं जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है एवं सभी घाटों पर चेंजिंग रूम बनाया गया है सभी प्रखंड के गांवों से अपने अपने क्षेत्रों के घाटों पर हजारों हजार की संख्या में जुटी महिलाएं ने रोताया नदी एवं अर्घोती पोखर में एवं तालाब नदियों में छठ पूजा पर आस्था की डुबकी लगाई इसके अलावा छठ पूजा घाट पर उपस्थित छठ व्रती मंजू देवी ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ पूजन करने से हर लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है साथ ही साथ छठी मईया उनके जीवन में सुख समृद्धि देते हुए धन की वर्षा करती है बतातें चले कि हिंदुओं का नेम निष्ठा का यह महापर्व शनिवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के उपरांत महापर्व का पारण कर छठ महाव्रत का समापन किया जायेगा।

Related posts

दुकानों पर गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए जुटी भीड़

ETV News 24

धनतेरस पर यदि आप नहीं खरीद सकते सोना चांदी तो अपने घर लाएं ये 5 चीजें

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड के चंदौली के वार्ड संख्या 01 में अधर में लटकी नल – जल योजना, शुद्ध पेय जल मिलना बना सपना

ETV News 24

Leave a Comment