ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

आस्था के महापर्व छठ व्रत उदीयमान सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य देकर कि 36 घंटे का निर्जला व्रत की समाप्त

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना काल में भी आस्था का महापर्व छठ व्रत सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य देकर कि 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त हो गया सुबह से छठ घाटों पर धीरे – धीरे काफी संख्या में भीड़ लगने लगी और जैसे ही सूरज की लालिमा धरती पर बिखरने लगी छठ व्रती तालाबों और नदियों में डुबकी लगाकर उदयीमान सूरज को अर्घ्य दिया उसके बाद छठ वृती ठेकुआ का प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ी छठ घाटों को शेखपुरा नगर परिषद और बरबीघा नगर परिषद द्वारा व्यापक रूप से सजाया गया रातोईया, इंदाय, आर्घोती पोखर, सूर्य मंदिर तेउस, इट हरा,के तालाबों और नदियों में छठ की छटा काफी अदभुत है जहां तक सुरक्षा का सवाल है उसमें भी जिला प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है स्वयं सदर एसडीओ एसडीपीओ छठ घाटों का निरीक्षण करते रहें कुल मिलाकर आस्था का महापर्व शनिवार को समापन हो गया।

Related posts

मास्क-साबुन वितरण के निर्देश पर मुखिया और सरकार में ठनी

ETV News 24

नेहरू युवा केन्द्र ने किया साफ सफाई

ETV News 24

भोलेनाथ की निकली बारात, दूल्हा बने शिव को देखने उमड़ी भीड़

ETV News 24

Leave a Comment