ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

सासाराम:- छठ एवं कोरोना वायरस को देखते हुए समाजसेवी ने करहगर में कराया फागिंग

रिपोर्ट:- मो०शमशाद आलम

कोराेना वायरस एवं आस्था का महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने करगहर बाजार समेत कई छठ घाट पर फागिंग एवं सेनिटेशन कराया। सेनेटाइजर एवं फागिंग का छिड़काव कराते हुए समाजसेवी ने कहा कि कोराेना संक्रमण की बीमारी है। इसमें साफ सफाई रखना बहुत ही जरूरी है। साथ ही साथ सेनेटाइज भी बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को देखते हुए करगहर बाजार, करगहर थाना परिसर, कई घांटो पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। जिससे की कोराेना महामारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कोराेना को लेकर सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसे हमें मानना चाहिए । साथ ही साथ सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान सभी लोग रखें। तभी हमलोग कोरोना से जीतेगें। उन्होंने कहा कि जितना हो सकेगा कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Related posts

हल्का कर्मचारी की समीक्षात्मक बैठक

ETV News 24

जाप ने किया कार्यकर्ताओं के साथ एकदिवसीय बैठक

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के ताजपुर :जल जीवन हरियाली पोखर योजना में धांधली की जांच की खेग्रामस टीम, विधानसभा में उठेगा मुद्दा- जीबछ पासवान

ETV News 24

Leave a Comment