ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

धनतेरस पर यदि आप नहीं खरीद सकते सोना चांदी तो अपने घर लाएं ये 5 चीजें

सासाराम
रोहतास जनहित के लिए दीपावली पर एक विशेष लेख पीतल धनतेरस के दिन पीतल की वस्तु खरीदने से भी उतना ही लाभ होता है जितना कि सोना चांदी. सोने-चांदी के बाद पीतल की धातु ही सबसे शुभकारी मानी जाती है. धनतेरस पर पीपल की वस्तुयें खरीदकर भी मां लक्ष्मी की पूजा कर प्रसन्न कर सकते हैं
धनिया धनतेरस के दिन धनिया खरीदकर लाना भी बहुत शुभकारी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि धनिया धन को बढ़ाता है. धनतेरस के दिन धनिया लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित कर पूजा की जाती है. इसके कुछ दाने गमले में बो दें. अगर धनिया के पौधे निकलते है तो साल भर घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है
झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू लाने पर घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. कहते हैं कि धनतेरस के दिन झाड़ू को लाना मां लक्ष्मी को घर लाने के समान है. झाड़ू से घर की गंदगी साफ़ की जाती है अर्थात इससे घर की सारी नकारात्मकता दूर करते हैं. इसका महत्त्व सोने चांदी के समान है
अक्षत धनतेरस के दिन घर पर अक्षत अर्थात धान या चावल लाना चाहिए. शास्त्रों में कहा गया है कि अन्नों में धान चावल को सबसे शुभ माना गया है. अक्षत का अर्थ होता है धन-संपति में अनंत वृद्धि शास्त्रों में बताया गया है कि धनतेरस के दिन धान या चावल खरीदकर लाने से धन, वैभव और ऐश्वर्य में अनंत वृद्धि होती है. धान या चावल खरीदकर लाना सोने को खरीदकर लाने के समान है.
जौ पौराणिक कथा में कहा गया है. कि जौ कनक यानी सोना के समान होता है. धनतेरस के दिन जौ को खरीदकर लाना सोने को खरीद कर लाने के समान ही फल देता है. धनतेरस के दिन चावल खरीदकर लाना सबसे शुभ माना गया है

Related posts

पति की मौत पर पत्नी ने तोड़ा दम, एक साथ निकली अर्थी

ETV News 24

विकास योजनाओं में जारी मनमानी- भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर होगा आंदोलन- सुरेन्द्र

ETV News 24

समस्तीपुर प्रखंड के बैदौलिया ,बाजितपुर और हरपुरसिंघिया गांव में जन निर्माण केंद्र के पहल एवम जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक के 160 बच्चों को नियमित सुबह में दूध और बिस्कुट दिया जा रहा है

ETV News 24

Leave a Comment