ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर प्रखंड के बैदौलिया ,बाजितपुर और हरपुरसिंघिया गांव में जन निर्माण केंद्र के पहल एवम जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक के 160 बच्चों को नियमित सुबह में दूध और बिस्कुट दिया जा रहा है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर प्रखंड के बैदौलिया ,बाजितपुर और हरपुरसिंघिया गांव में जन निर्माण केंद्र के पहल एवम जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक के 160 बच्चों को नियमित सुबह में दूध और बिस्कुट दिया जा रहा है ।सभी बच्चों को राशन ड्रेस विटामिन ए की दवा तथा 18 वर्ष से 45 वर्ष के महिलाओं को खून की कमी से होने वाली बीमारी से बचने के लिए आयरन की दवा और आवश्यक सुझाव भी सपन कुमार और हिमांशु रंजन के द्वारा दिया गया जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया जिसमे से कुछ ग्रामीण व्यक्तियों का सुझाव आया कि बच्चों के लिए दूध और बिस्कुट की जो योजना है वो और भी दूसरे अन्य गांव के बच्चों के लिए लाभ मिल सके इस पर विचार किया जाय ।मौके पर संगीता देवी,गीता देवी,मानती देवी, रूना देवी,इंद्रा देवी,मानती देवी,विभा देवी,सुकुमारी देवी,नीलम देवी और मोनी कुमारी उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी समाजसेवी राकेश कुशवाहा के द्वारा दी गई !

Related posts

पत्रकार सुभाष कुमार के हत्या के खिलाफ अंबेडकर चौक पर किया गया प्रदर्शन व सड़क जाम

ETV News 24

एक बार फिर चोरों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम

ETV News 24

नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के निधन से मर्माहत : डॉo मनीष

ETV News 24

Leave a Comment