ETV News 24
बिहारबेगूसराय

पत्रकार सुभाष कुमार के हत्या के खिलाफ अंबेडकर चौक पर किया गया प्रदर्शन व सड़क जाम

बखरी बेगूसराय

*पत्रकारों की हत्या ही नहीं लोकतंत्र की भी हत्या, पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी दे सरकार – किरण देव यादव*

*पत्रकारों ने डॉ अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया आंदोलन का आगाज*

*एनजेए के आंदोलन के मद्देनजर एसपी ने थाना अध्यक्ष को किया लाइन हाजिर*

*पत्रकारों ने त्वरित कार्रवाई हेतु दिया साधुवाद*

*एसपी द्वारा 24 घंटा के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का बयान डपोरशंखी साबित – विक्रम शर्मा*

*अपराधी को जल्द करें गिरफ्तार प्रशासन – प्रवीण प्रियांशु*

*बखरी* नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले बखरी अनुमंडल के डा, अंबेडकर चौक पर पत्रकार सुभाष कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के खिलाफ सड़क जाम एवं आक्रोश पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। जाम से गाड़ियों की तांता लग गया। उक्त आंदोलन से पूर्व डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पत्रकार आंदोलन को आगाज़ किया , जिसका नेतृत्व एसोसिएशन के संरक्षक किरण देव यादव महासचिव प्रवीण प्रियांशु कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा अलौली प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु उपाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सचिव अमित कुमार कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार उपाध्याय अनिल कुमार चंद्रजीत यादव संयुक्त सचिव अविनाश कुमार चंद्र किशोर पासवान खगड़िया प्रखंड कोषाध्यक्ष आनंद राज, विकास कुमार आदि दर्जनों पत्रकार एवं समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से आश्रितों को सुरक्षा देने , 50 लाख रुपए मुआवजा देने, अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने, घटना की उच्च स्तरीय जांच करने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग किया।
पत्रकार संघ के संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि तथाकथित सुशासन की सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुकी है आज लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार की हत्या की जा रही है। किंतु पत्रकारों की आवाज़ को दबाने की प्रयास विफल होगा। सरकार पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी करें अन्यथा पूरे बिहार में पत्रकार उग्र आंदोलन करने को विवश होगा जिसका जिम्मेदार सरकार एवं प्रशासन होगी।

Related posts

एनडीए की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

ETV News 24

समस्तिपुर जिला पूसा प्रखंड के हरपुर महमदा पंचायत वार्ड- 04 के निवासी संजय पासवान के घर में दिन के 12 बजे में बाइक पर सवार 3 चोरों ने घर में घुस कर परिवार के सदस्य को बंधकबनाकर हजारों नगद रुपया एवं लाखों का सोने की जेवर चोरी कर लिया

ETV News 24

देशभर के 500 जिलों में लोगों को जागरुक करने के लिए 70 हजार महिलाओं और बच्चों के नेतृत्व में जलाया गया दीया

ETV News 24

Leave a Comment