ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तिपुर जिला पूसा प्रखंड के हरपुर महमदा पंचायत वार्ड- 04 के निवासी संजय पासवान के घर में दिन के 12 बजे में बाइक पर सवार 3 चोरों ने घर में घुस कर परिवार के सदस्य को बंधकबनाकर हजारों नगद रुपया एवं लाखों का सोने की जेवर चोरी कर लिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तिपुर जिला पूसा प्रखंड के हरपुर महमदा पंचायत वार्ड- 04 के निवासी संजय पासवान के घर में दिन के 12 बजे में बाइक पर सवार 3 चोरों ने घर में घुस कर परिवार के सदस्य को बंधकबनाकर हजारों नगद रुपया एवं लाखों का सोने की जेवर चोरी कर लिया। जिसकी मौखिक सूचना संजय पासवान ने पूसा थाना को दिया, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। फिर दूसरे दिन भी रात के 12 बजे फिर चोरों ने घर में घुस कर कैश रुपया, मोबाइल सहित घर में रखी कीमती सामान चोरी कर लिया। जिसकी सूचना आज सुबह पूसा प्रखंड क्षेत्र संख्या-5 के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सह इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला सचिव रौशन कुमार को मिली तो उन्होंने संजय पासवान के घर जाकर घटनास्थल का जायजा किया, तत्पश्चात पूसा थानाध्यक्ष से दूरभाष के माध्यम से बात कर अविलंब गंभीरता से इस घटना की जांच कर पुलिस करवाई के लिए कहा। पूसा थानाध्यक्ष ने रौशन कुमार को कारवाई करने हेतु आश्वस्त दिया है। जायजा स्थल पर आरवाईए नेता धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Related posts

चोरी की पिकप के साथ घटना मे शामिल 4 अपराधियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

माले की 35 सदस्यीय नई जिला कमिटी में दर्जनभर से अधिक आंदोलन के चर्चित चेहरे चुने गये

ETV News 24

नाली बनने के मामले में ग्रामीणों ने किया विरोध

ETV News 24

Leave a Comment