ETV News 24
देशबिहारसहरसा

नाली बनने के मामले में ग्रामीणों ने किया विरोध

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

अमरपुर

सहरसा ज़िला के कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत के वार्ड नम्बर-1 में सात निश्चय योजना के तहत बन रहे नाली बनने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया।साथ ही नाली में देखा गया कि नाली बनने की सामग्री के रूप में गिट्टी,बालू की मात्रा अधिकतम दिखा ओर लोकल सीमेंट की मात्रा भी बहुत कम पाया गया।लेकिन नाला बना रहे मिस्त्री से जब वार्तालाप की कोशिश किया गया तो उन्होंने बताया कि 12 टिन बालू,10 टिन गिट्टी सहित आधा टिन लोकल सीमेंट मिलाकर ढलाई कर रहे है,साथ ही नाले की गहराई 2-ढाई फिट का है,और उसमें मिस्त्री द्वारा बताया गया कि 4 इंच की ढलाई का निर्माण हो रहा है,वह भी कहने योग्य बाते नही रही,चुकी सारी योजनाएं सिर्फ तो सिर्फ कागज-कलमो पर ही लिख कर रहा जाता।और साथ ही मिस्त्री ने बताया कि जैसा हमको आदेश वार्ड सदस्य सुरेश यादव दे रहे है,उसी तरह हम बना रहे है।हम क्या करे,हमको रोजी-रोटी की सवाल है,जैसा मिलेगा काम और जहां मिलेगा काम हमको करना ही पड़ेगा।साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि यह काम सात निश्चय योजना के तहत नाली का निर्माण कराया जा रहा है,लेकिन यहाँ गिट्टी,बालू सहित लोकल सीमेंट की मात्रा भी कम में मिलाकर नाली बनाया जाता है,साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी हमलोगों के द्वारा विरोध हुआ,लेकिन सभी अधिकारी को कागजात देने के बावजूद भी नही सुने।उसके बाद हमलोगों ने अधिकारी को भी सूचना लिखित रूप में दिया गया,लेकिन अधिकारी भी इस मामले को लेकर चुप हो गए।अब फिर नाले की ढलाई का कार्य शुरू हो रहा है,ऊपर से सरिया भी कुछ दिन पूर्व का था।जिससे की कभी भी यहां घटना होने की संभावना बना ही रहेगा।

Related posts

वर्षों से डेहरी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग सोमवार को जिला पुलिस द्वारा पूरा की जाएगी

ETV News 24

भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिन धुमधाम से मनाया गया  रात भर भक्तों ने किया पूजा याचना 

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना के बिरनामा पंचायत अन्तर्गत सुपौल वार्ड 4 में बदमाशों ने एक वृद्ध महिला का गला दबाकर हत्या करने के साथ घर से नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गया

ETV News 24

Leave a Comment