ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

वर्षों से डेहरी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग सोमवार को जिला पुलिस द्वारा पूरा की जाएगी

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में स्वीकृत मुफस्सिल थाना सोमवार से पहलेजा में कार्यरत हो जाएगा इसके लिए पहलेजा विद्युत स्टेशन के समीप एक जर्जरनुमा बिल्डिंग को अस्थाई रूप से डेहरी मुफस्सिल थाना का दर्जा दिया गया है। भवन की मरम्मत व रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। सोमवार को डीएम व एसपी डेहरी मुफस्सिल थाना का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे

पुलिस पदाधिकारियों की हुई पोस्टिंग

मुफस्सिल थाना संचालन के लिए नए थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग भी कर दी गई है। जिला पुलिस के अनुसार चेनारी थाना के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार को डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा डेहरी थाना के सब इंस्पेक्टर कुसुम केसरी, एएसआई अरुण पासवान, मृत्युंजय कुमार समेत पुलिस लाइन से करीब दस सिपाही को पदस्थापित किया जाएगा। हालांकि डेहरी मुफस्सिल थाना के लिए थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस अवर निरीक्षक छह सहायक पुलिस अवर निरीक्षक समेत 22 साधारण सिपाही स्वीकृत बल के रूप में कार्य करेंगे

Related posts

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती मनाया

ETV News 24

सास- ननद ने बहु के चेहरे पर झोंका भात का खौलता पानी, इलाजरत

ETV News 24

आपसी विवाद को खुद पर हुए हमले कि घटना में तब्दील कर अपने लोगो को बचाना चाहते है विधायक:सौरव सुमन

ETV News 24

Leave a Comment