ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

दुकानों पर गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए जुटी भीड़

संवादाता संझौली, सोनू कुमार

एक सप्ताह से ही लगतार पछुआ हवा व बढ़ी ठंड के कारण दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्दी में कमी आ रही है। कंनकनी के बढ़ने के वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तापमान में रोज बदलाव हो रहा है ।जबकि हाल के धूप निकलने के बावजूद शर्दी पछुआ हवा के कारण कनकनी से कोल्ड जैसे हालात बनते जा रहे हैं। खासकर बच्चे व बूढ़े को अधिक परेशानी हो रही है सुबह में टहलने वाले लोग घर से बाहर निकलना बंद कर दिए हैं वही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की व्यवस्था कर रहे हैं ठंड बढ़ने के कारण गर्म कपड़ों की दुकानें पर भी भीड़ देखी जा रही है ठंड के चलते दुकानों में स्वेटर जैकेट मफलर टोपी और कपड़ों की बिक्री अधिकतर हो रही है।

Related posts

राजद नेता ने तेज्वसी यादव को लिखा पत्र

ETV News 24

मोहिउद्दीननगर में प्रसव के दौरान शिशु की मौत, परिजनों में कोहराम

ETV News 24

महिला ने चोरी को लेकर थाने में दिया आवेदन

ETV News 24

Leave a Comment