ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

छात्रों को नही मिल रहा मोबाइल नेटवर्क

संवादाता, सोनू कुमार

एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया, मेक इंडिया, शाइनिंग इंडिया के माध्यम देश को विश्व के मानस पटल पर प्रसतुत करने के लिए कटिबद्ध हैं। आज के इस डिजिटल परिवेश में अधिकांश काम ऑनलाइन निपटाए जा रहे हैं। इसके बावजूद विडंबना है कि जिले के रोहतास व संझौली प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में नेटवर्क सेवा काफी खराब चल रहा हैं। आम लोगों के अलावे व्यसायी तथा ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र – छात्राओं के लिए बड़ी समस्या बनी हैं। नेटवर्क के तलाश में छात्र मकान का छत या फिर किसी दूर खेत – खलिहान को भटकते रहते हैं। डिजिटल इस परिवेश में जिले के ऑनलाइन काम करने वाले लोग नेटवर्क बिगड़े हालात के कारण काफी परेशान हैं। नेटवर्क की समस्या के कारण समय पर काम नही निपट पाता है।
कोरोना महामारी के बीच छात्र – छात्राओं की पढ़ाई बाधित हैं। ऐसे में लोग अपने घर मे रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। विडंबना यह है कि कोरोना महामारी के बीच नेटवर्क गड़बड़ी के कारण जिले के छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई हैं। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में नेटवर्क नही रहने से ऑनलाइन, शिक्षा, व्यवसाय, लेंन – देंन, आवेदन भरना जैसे सहित कई आवश्यक कार्य प्रभावित हैं।

Related posts

रेडक्रॉस सोसायटी व रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल के सदस्य समाजसेवी रोटेरियन सचिन शेरगिल ने लगवाया वैक्सीन

ETV News 24

देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई

ETV News 24

सात निश्चय पार्ट- 2 की घोषणा से विपक्ष के हौसले पस्त : रंजीत झा

ETV News 24

Leave a Comment