ETV News 24
नोखाबिहाररोहतास

पैक्स गोदाम की जाँच करने पहुंचे एसडीओ

नोखा/रोहतास
नोखा प्रखंड के कई पैक्स में हो रहे धान खरीद की एस्डियो मनोज कुमार ने शुक्रवार को सघन जाँच की इस दौरान कुरी पैक्स के लिलारी गोदाम पर धान खरीद की जानकारी पैक्स अध्यक्ष से ली तथा कई किसानो से धान खरीद के बारे में जानकारी प्राप्त की वह पुन मझियांव गए जहाँ पैक्स के गोदाम जाँच करने के बाद किसानो से बारी बारी से बात की जाँच के दौरान किसानो के पैसा समय से नहीं मिलने के बारे में जानकारी ली जिसमे खुल कर बात सामने आया की पैक्स को सीसी लिमिट करने के कारण भुगतान में समस्या आ रही जिसे एस्डियो मनोज कुमार ने दूर करने का अस्वासन किसानो को दी इस दौरान कुरी पैक्स में किसानो से ख़रीदे गए धान का लिलारी में हो रहे मिलिंग से निकल रहे चावल का जाँच किया इस दौरान कुरी पैक्स द्वारा किये जा रहे कार्य की संतोषजनक बताया पुन नोखा एफसी आई गोदाम गए जहाँ चावल सिएमार हो रहे जमा का जाँच किया वहां मजदूरो से बातचित की पैक्स अध्यक्ष से बातचित करने के दौरान गोदाम क्रय प्रभारी को चावल जमा करने में किसी प्रकार की त्रुटी पर अधिक ध्यान देने की चेतावनी दी इस दौरान प्रखंड विकाश पदाधिकारी रामजी पासवान, बीसीओ भी साथ मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत चकमहेसी थाना क्षेत्र के गोराई पंचायत के बलहा गांव में शनिवार को दो पक्षों में पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से एक महिला एक पुरुष गंभीर जख्मी हुए

ETV News 24

समस्तीपुर सदर अस्पताल के 25 डॉक्टर समेत 79 स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन पर लगी रोक

ETV News 24

छापेमारी कर 5 अपराधियों को दो देशी पिस्तौल एवं छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है

ETV News 24

Leave a Comment