ETV News 24
Other

मसौढ़ी और धनरूआ पैक्स  में पुराने अध्यक्ष जमे रहे

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी 14 पैक्स अध्यक्ष और धनरूआ में 19 पैक्स अध्यक्ष का प्रमाण पत्र दिया गया।

मसौढ़ी व धनरूआ में कड़ी सुरक्षा बलों पर मतगणना संपन्न हुआ है। चारों तरफ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। पैक्स चुनाव में विजय प्रत्याशीयो को बिडीओ ने प्रमाण पत्र दिया।1नदवां पंचायत से राकेश कुमार चुन्नू 2,छाती पंचायत राज कुमार 3, कोसुत पंचायत सिदेश्वर प्रसाद सिंह 4, धनरूआ पंचायत विक्की कुमार5,मोरियावां पंचायत निलेश कुमार 6, गोविंदपुर बौरही पंचायत राजनंद प्रसाद 7, देवदहा पंचायत फुलिया देवी 8, पथरहट पंचायत ऱंजू देवी 9,नीमडा पंचायत परमानंद प्रसाद 10, पभेडा पंचायत शशि रंजन उर्फ मुन्ना 11 बरनी पंचायत राहुल कुमार 12, डेवां पंचायत शिवनारायण प्रसाद 13, बहरामपुर पंचायत राकेश कुमार सुमन 14,सांडा पंचायत मसौढ़ी पूर्व विधायक धर्मेन्द्र प्रसाद।

मसौढ़ी प्रखंड बिकास पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र: दिया। 1, दोलतपुर पंचायत से सत्येन्द्र प्रसाद सिंह 2,चपौर पंचायत शंकर कुमार 3 सहावाद पंचायत से नंदकिशोर सिंह 3, भगवान पंचायत से अवधेश कुमार 4, नूरा पंचायत से संजय कुमार 5 कराय पंचायत से संजय कुमार सिंह 6, खराठ पंचायत से सदय कुमार 7, निशियामा पंचायत से अनुज कुमार 8, तिनेरी पंचायत कृष्ण मुरारी शर्मा 9 , नदौल पंचायत से राजेंद्र प्रसाद 10, रेवां पंचायत से गणेश प्रसाद 11, वेर्रा पंचायत से सरोज देवी 12, भदौरा पंचायत नागेश्वर प्रसाद सिंह 13, लखनौर बेदौली पंचायत देवेन्द्र प्रसाद सिंह पैक्स अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया गया है।

Related posts

“देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिएशुक्रवार को जुमा की नमाज मस्जिदों में नहीं हुई@#Etv News 24”

admin

अवैध रूप से बालू की निकासी करने से मना करने पर दो पक्षों में हुई मारपीट, फायरिंग

admin

ईलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से एक युवक की मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment