ETV News 24
Other

लतोना मिशन के फादर मैथ्यू O M, की सड़क हादसे में मौत।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

त्रिवेणीगंज /सुपौल/बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित लतोना मिशन की है।
बताया जा रहा है की लतोना मिशन के फादर मैथ्यू O M,बच्चों के प्रोग्राम को लेकर बाईक से खोरिया मिशन जा रहे थे।
कुमयाही मोड़ ईट चिमनी भठ्ठा के समीप अनजान वाहन ने ठोकर मार दी।
हालाँकि वाहन ठोकर मार भागने में सफल रही।
ग्रामीणों द्वारा घायल फादर को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया।
लेकिन स्थिति नाजुक देखते हुए सुपौल सदर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सुपौल सदर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
वहीं महिलाएं द्वारा रीति रिवाज से श्रधांगजली दी।
पुलिस को सूचना मिलते ही मामले की जाँच में जुट गई।
मिशन में पसरा सन्नाटा।

Related posts

SSP ऑफिस में फूट-फूटकर रोई सिपाही की पत्नी, बोली- ऊ हमको चोरनी बोलते हैं

admin

संपति विवाद में हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन घायल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

admin

बिभिन्न पंचायतों में संत रवि दास जयंती मनाई गई

admin

Leave a Comment