ETV News 24
Other

सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

नालंदा

नालंदा से मीथुन कुमार की रिपोर्ट

बिहार राज्य के जिला जहानाबाद की एक घटना सामने आया है .जहां रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की लूट/ ठगी का मामला सामने आया है. ग्राम -मसाढ, थाना-ओकरी, जिला- जहानाबाद का रहने वाला स्थाई निवासी विनोद चौधरी नाम के एक व्यक्ति से आसनसोल डिविजन में रेलवे में टीoसीo की नौकरी दिलाने के नाम से बहला-फुसलाकर 7 लाख का डिमांड किया गया था। उस फर्जी व्यक्ति ने विनोद चौधरी को नौकरी दिलाने से पहले 2 लाख 20 हजार नगद का मांग किया था । जिसमें उस व्यक्ति को एक लाख 20 हजार नगद दिया गया एवं 4 लाख 80 हजार का चेक भी दिया गया । जब उस व्यक्ति को पता चला कि नौकरी दिलाने वाला फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके सबसे पैसे लूट लेता है तब उन्होंने फर्जी विरेंद्र सिंह से दिया हुआ रुपए का मांग करने लगा तभी उसके विपरीत जान से मारने का धमकी दिया जाने लगा और उस फर्जी आदमी ने अपने बचाव में उसके खिलाफ केस दर्ज भी कर दिया गया । बता दूं फर्जी नौकरी दिलाने वाले व्यक्ति में शामिल वीरेंद्र सिंह ,विकास सिंह, रामानंद शर्मा एवं कई अन्य व्यक्ति एक अलग टीम बनाकर जॉब सेटलिंग का काम कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं । एकंगर सराय, थाना कांड संख्या-227/19 ,तारीख _05-08-2019 को रामानंद शर्मा एवं वीरेंद्र सिंह तथा वीरेंद्र सिंह के पोता सहित सभी लोग एक साजिश के तहत विनोद चौधरी एवं भाई दीपक कुमार के ऊपर विपरीत केस दर्ज कराया है, जिसमें विनोद चौधरी ने मीडिया के माध्यम से उक्त फर्जी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई दिलाने का मांग किया है।

Related posts

फिल्मी गाने और डायलॉग से समझाते मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष ,सांभा लॉक डॉन नहीं पालन करने वाले के ऊपर सरकार ने कितना जुर्माना रखा है

admin

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

admin

एनआरसी व सीएए के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

admin

Leave a Comment