ETV News 24
Other

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए निकाला गया कैंडल मार्च

नौहट्टा /रोहतास

नौहट्टा के सभी नवजवानों और नौहट्टा के सभी सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने मिलकर निकाला कैंडल मार्च पुलवामा में सहिद जवानों के आत्मा के शांति के लिए निकला गया और नौजवानों ने ऐ नारा लगाया कि हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद और जय हिन्द जय भारत का नारा लगाते हुए बीआरसी भवन से होते बाजार काली अस्थान भगवती अस्थान एवं ब्लॉक तक आकर अपना नारा समाप्त किया वहीं ग्राम पंडुका और तियरा खुर्द के लोगो ने भी शहीद हुए नवजवानों को दी श्रद्धांजलि वहीं नौहट्टा कैंप म के सभी जवानों के साथ मिलकर सची श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस मौके पर सीआरपीएफ पंकज कुमार, ने बताया कि दिन हम सभी जवानों को रुला देती है क्योंकि इसी दिन हमारे 44 जवान शहीद हुए थे वही kn चौधरी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए कहा कि आज पुलवामा आतंकी हमले के 1 साल पूरे हो गए आज ही के दिन आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में मां भारती के 44 वीर जवान शहीद हुए थे,और ग्रामीण उज्ज्वल दुबे ने बताया कि आज के दिन को भारतीय इतिहास का काला दिन काला दिन के रूप में याद किया जाएगा उन्हें शहीद के याद में सभी ग्राम वासियों एवं नौजवानों ने मिलकर कैंडलbजलाया, वही चंदन तिवारी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक बच्चे में देश के प्रति प्रेम की भावना हो इसके लिए सभी छात्र छात्रा संकल्पित हैं पुलवामा हमले के बरसी पर आज शहीदों की याद में श्रद्धांजलि के रूप में मोमबत्ती जलाकर याद किया गया नितेश सिंह,बबलू पांडे,भोला जी,पंचम तिवारी,अमरेश दुबे,सौरव दुबे,आनंदमोहन तिवारी,रघु कुमार,चंदन तिवारी, चांद पाठक राजीव उपाध्याय, काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

भूमि विवाद में पांच चक्र चली गोलियां ,मारपीट में छह घायल

admin

चोरों ने जल नल योजना के विद्युत मोटर की चोरी

admin

स्पेशल ड्राइव में 26 गिरफ्तार, 23 भेजे गए जेल

admin

Leave a Comment