ETV News 24
Other

सत्ता पाने के लिए रस्साकस्सी तेज

सत्ता पाने के लिए रस्साकस्सी तेज

नोखा /रोहतास/बिहार
नगर पंचायत में मुख्य पार्षद की कुर्सी गंवाने के बाद पक्ष-विपक्ष का खेमा में एकबार फिर से सत्ता पाने के लिए रस्साकस्सी तेज हो गई है। मुख्य पार्षद चुनाव को ले आठ नवंबर की तिथि घोषित होने के बाद नपं की राजनीति गरमा गई है। नगर पंचायत में एक वार्ड पार्षद का पद रिक्त होने के चलते अब कुल वार्ड पार्षदों की संख्या 14 है। जिसमें अविश्वास प्रसताव के दौरान मत विभाजन में मुख्य पार्षद को छह पार्षद व विरोध में आठ पार्षदों ने मत दिया था। लेकिन अब मुख्य पार्षद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। लोगों की मानें तो पार्षद भी बुलेट बाइक, सोने की चेन व अल्टो गाड़ी की मांग कर रहे हैं। मुख्य पार्षद के दावेदारों में एक बार फिर ताराचंद पटेल का नाम आ रहा है। जबकि विपक्षी खेमे से वार्ड नौ के पार्षद पम्मी वर्मा का नाम सुर्खियों में है। अगर बात नहीं बनी तो ताराचंद पटेल के खेमे से वार्ड नंबर 15 के राजेंद्र सिंह को खड़ा किया जा सकता है। जबकि पम्मी वर्मा खेमे से बात नहीं बनने पर वार्ड पार्षद गुलाम मोहम्मद, मनोज गुप्ता को भी अंतिम क्षणों में उतारने की रएानीति बनी है। वहीं मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर आम जनता भी निगाह लगाए हुए है। ईओ सुशील कुमार ने कहा की मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर होने वाले मत विभाजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Related posts

प्रखंड विकास पदाधिकारी गौनाहा के मनमानी और अभद्रता के विरुद्ध शिक्षक संघ आगामी 9 दिसंबर को करेगा आमरण अनशन

ETV NEWS 24

22 कार्टून शराब लदी कार जब्त

admin

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को एक सप्ताह तक बंधक बनाने से एक की मौत के खिलाफ माले का प्रदर्शन

admin

Leave a Comment