ETV News 24
Other

सत्ता पाने के लिए रस्साकस्सी तेज

सत्ता पाने के लिए रस्साकस्सी तेज

नोखा /रोहतास/बिहार
नगर पंचायत में मुख्य पार्षद की कुर्सी गंवाने के बाद पक्ष-विपक्ष का खेमा में एकबार फिर से सत्ता पाने के लिए रस्साकस्सी तेज हो गई है। मुख्य पार्षद चुनाव को ले आठ नवंबर की तिथि घोषित होने के बाद नपं की राजनीति गरमा गई है। नगर पंचायत में एक वार्ड पार्षद का पद रिक्त होने के चलते अब कुल वार्ड पार्षदों की संख्या 14 है। जिसमें अविश्वास प्रसताव के दौरान मत विभाजन में मुख्य पार्षद को छह पार्षद व विरोध में आठ पार्षदों ने मत दिया था। लेकिन अब मुख्य पार्षद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। लोगों की मानें तो पार्षद भी बुलेट बाइक, सोने की चेन व अल्टो गाड़ी की मांग कर रहे हैं। मुख्य पार्षद के दावेदारों में एक बार फिर ताराचंद पटेल का नाम आ रहा है। जबकि विपक्षी खेमे से वार्ड नौ के पार्षद पम्मी वर्मा का नाम सुर्खियों में है। अगर बात नहीं बनी तो ताराचंद पटेल के खेमे से वार्ड नंबर 15 के राजेंद्र सिंह को खड़ा किया जा सकता है। जबकि पम्मी वर्मा खेमे से बात नहीं बनने पर वार्ड पार्षद गुलाम मोहम्मद, मनोज गुप्ता को भी अंतिम क्षणों में उतारने की रएानीति बनी है। वहीं मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर आम जनता भी निगाह लगाए हुए है। ईओ सुशील कुमार ने कहा की मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर होने वाले मत विभाजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Related posts

पिकप वैन की चपेट में आने से बच्चे की मौत

admin

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश का कहना देश और प्रदेश में हो रही वीभत्स दुर्घटनाएं व्यवस्था की असफलता का द्योतक व्यवस्था सुधरने की नाम ही नहीं ले रही

ETV NEWS 24

रामनाथ ठाकुर को दोबारा राज्यसभा के जदयू के प्रत्याशी बनाए जाने पर अति पिछड़ा समाज ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

admin

Leave a Comment