ETV News 24
Other

सासाराम नगर परिषद के कनीय अभियंता महंथ पांडेय की प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग

सासाराम नगर परिषद के कनीय अभियंता महंथ पांडेय की प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग

सासाराम
स्थानीय नगर परिषद के वार्ड संख्या चार के वार्ड पार्षद राहुल राज ने डीएम को पत्र लिख अवैध तरीके से प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता महंथ पांडेय की प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग की है। वार्ड पार्षद के अनुसार, नप में फिलहाल कार्यरत कनीय अभियंता मूलरूप से जिला परिषद रोहतास के कार्यालय में नियुक्त है। उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने लगभग दो वर्ष पूर्व पत्र निकालकर कनीय अभियंता महंथ पांडेय और अरविद कुमार को आदेश दिया था कि वे लोग किसी अन्य विभाग में कार्य नहीं कर सकते हैं। अन्य विभाग में कोई भी कार्य किए जाने पर उसकी मान्यता नहीं होगी। इस आशय से संबंधित पत्र नगर परिषद को भी भेजा गया था। इस बावजूद इसके नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति ने 25 अप्रैल 2018 की बैठक में प्रस्ताव पास कर कनीय अभियंता महंथ पांडेय से कार्य लेने की स्वीकृति प्रदान कर दी। वार्ड पार्षद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सशक्त समिति, मुख्य पार्षद और ईओ से मिलीभगत कर घटिया कार्य करा करोड़ों रुपया का घोटला किया जा रहा है। नाला उड़ाही के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम पूरा कर लाखों रुपये डकार लिए गए है। सही ढंग से नाला सफाई नहीं होने के कारण इस बार शहर के दर्जनों मोहल्लों में जलजमाव हो गया था।

Related posts

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल “निशंक जी” से मिलकर उन्हें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) में मैथिली भाषा को जोड़ने के संबंध में मांग पत्र दिया

ETV NEWS 24

करोना वायरस पर आस्था के पर्व चैती छठ भारी पड़ रहा

admin

दिल्ली की मंडी में लगी आग ने सहरसा के नरियार में कोहराम मचा दिया

ETV NEWS 24

Leave a Comment