सासाराम नगर परिषद के कनीय अभियंता महंथ पांडेय की प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग
सासाराम
स्थानीय नगर परिषद के वार्ड संख्या चार के वार्ड पार्षद राहुल राज ने डीएम को पत्र लिख अवैध तरीके से प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता महंथ पांडेय की प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग की है। वार्ड पार्षद के अनुसार, नप में फिलहाल कार्यरत कनीय अभियंता मूलरूप से जिला परिषद रोहतास के कार्यालय में नियुक्त है। उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने लगभग दो वर्ष पूर्व पत्र निकालकर कनीय अभियंता महंथ पांडेय और अरविद कुमार को आदेश दिया था कि वे लोग किसी अन्य विभाग में कार्य नहीं कर सकते हैं। अन्य विभाग में कोई भी कार्य किए जाने पर उसकी मान्यता नहीं होगी। इस आशय से संबंधित पत्र नगर परिषद को भी भेजा गया था। इस बावजूद इसके नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति ने 25 अप्रैल 2018 की बैठक में प्रस्ताव पास कर कनीय अभियंता महंथ पांडेय से कार्य लेने की स्वीकृति प्रदान कर दी। वार्ड पार्षद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सशक्त समिति, मुख्य पार्षद और ईओ से मिलीभगत कर घटिया कार्य करा करोड़ों रुपया का घोटला किया जा रहा है। नाला उड़ाही के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम पूरा कर लाखों रुपये डकार लिए गए है। सही ढंग से नाला सफाई नहीं होने के कारण इस बार शहर के दर्जनों मोहल्लों में जलजमाव हो गया था।