ETV News 24
Other

मसौढी प्राइवेट स्कूल संघ की एक बैठक

मसौढी प्राइवेट स्कूल संघ की एक बैठक इसके अध्यक्ष चंदन कुमार अकेला की अध्यक्षता में मदर टेरेसा स्कूल में आयोजित की गई जिसमें मसौढ़ी के बहुत से स्कूल संचालक उपस्थित हुए । बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए — स्कूल कैलेंडर इस वर्ष जनवरी माह से ही लागू किए जायेंगे । विद्यालयों में बेहतर शिक्षण को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक अवकाश नहीं दिये जायें । शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार सभी विद्यालय अपनी फी तालिका बी आर सी को अविलंब भेज दें । साथ ही सरकार के निर्देशानुसार नये वर्ष में केवल सात प्रतिशत फी की ही वृद्धि कर सकते हैं । बच्चों के सिक्योरिटी को लेकर सभी विद्यालय पूरी तरह से सजग रहें । विद्यालय में पढाने वाले शिक्षकों के संबंध में पूरी जानकारी रखें । अपने यहां से उतीर्ण बच्चों को स्थानांतरण सर्टिफिकेट के साथ नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी निर्गत करें । यह भी तय हुआ कि नववर्ष में एक वृहद स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । साथ ही प्रत्येक माह बच्चों के बीच क्रमशः क्विज़ एवं डिवेट कम्पीटिशन का आयोजन कराये जायेंगे । कार्यक्रम में संघ के सचिव चंदन भारती एवं प्रोग्राम काॅर्डिनेटर विश्वरंजन एवं सहयोगी प्रणव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुमंत कुमार, वरिष्ठ सलाहकार सत्येन्द्र सर, अरूण कुमार सिंह सहित बहुत से अन्य स्कूल संचालक उपस्थित थे ।।

Related posts

अंतरराज्यीय मानव तस्करी के श्रृंखला का उदभेदन

ETV NEWS 24

हुलासगंजबाजार में दिनदहाड़े हत्या का प्राथमिकी दर्ज

ETV NEWS 24

पुलिस कप्तान के निर्देश पर साठी पुलिस द्वारा सघन वाहन जाँच

ETV NEWS 24

Leave a Comment