
अरवल/बिहार
अरवल के कुर्था प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति पैक्स के तीसरे चरण के होने वाले मतदान को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन प्रखंड मुख्यालय में काफी गहमागहमी देखी गई सोमवार को पैक्स चुनाव को लेकर 101 प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया इस बाबत प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद से 17 व सदस्य पद के लिए 84 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया जिसमें खेमकरण सराय पंचायत से अमृतेश कुमार रामदयाल साव विधान यादव मानिकपुर पंचायत से शैलेंद्र सिंह कोडमरई से विनोद सिंह सुरेश यादव नदौरा पंचायत से ओम प्रकाश वर्मा सत्येंद्र कुमार रणधीर कुमार सचई पंचायत से शिव मोहन सिंह बारा पंचायत से भोला शर्मा देवमणि देवी ग्राम पंचायत से अमजद हुसैन धमाल पंचायत से अरशद करीम निधवा पंचायत से बड़े यादव अहमदपुर हारना पंचायत से जितेंद्र शर्मा दिलीप शर्मा समेत 17 पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशियों ने नामजद का पर्चा दाखिल किया जबकि सदस्य पद से 84 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया चुनाव के आखिरी दिन क्षेत्रों में काफी गहमागहमी देखी गई कई पंचायतों के प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ पहुंचे थे जबकि पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा व दिलीप शर्मा दर्जनों घोड़ों के साथ गाजे-बाजे लिए हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां नामांकन के बाद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया लकी नामांकन के आखिरी दिन प्रखंड मुख्यालय में काफी भीड़ देखी गई वही नामांकन के दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम की गई थी चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी और तीसरे चरण के होने वाले चुनाव के लिए हो रहे मतदान के आज आखिरी दिन शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन का कार्य का समापन किया गया