पुलिस कप्तान के निर्देश पर साठी पुलिस द्वारा सघन वाहन जाँच।
साठी /मझौलिया
मंगलवार के दिन पुलिस कप्तान के निर्देश पर साठी पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच किया गया । जिसमे दर्जनों वाहन की जाँच थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा एसआई श्याम बहादुर ठाकुर के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागज, लाइसेंस, हैमलेट, जूते इत्यादि की जांच की गई । साथ ही साथ वाहनों के डिक्की की भी जांच की गई है । वही इस चेकिंग अभियान के कारण अवैध वाहन परिचालकों में हड़कंप मची रही। वाहन चेकिंग के दौरान तीन गाड़ियों का चालान 2000 रुपये काटा गया ।