बेगूसराय /बिहार
बेगूसराय में आज एक सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद पुलिस का भी शर्मनाक चेहरा देखने को मिला जब पुलिस ने मृत महिला के शरीर से उसके जेवरात की चोरी कर ली । घटना चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल गेट के समीप की है । बताया जा रहा है कि लखीसराय जिले के नदमा निवासी सौरभ कुमार अपनी पत्नी काजल कुमारी के साथ वापस अपने घर जा रहे थे इसी दौरान ओवरलोड बालू लदी ट्रक की चपेट में आने से काजल कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किसी तरह सौरव कुमार की जान बच पाई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में जुट गई है ।
भी ओ- दरअसल चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल गेट के समीप घटी आज एक दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस का भी कफन चोर चेहरा सामने आया जब उसने मृत महिला के शरीर से उसके गहने, बल्ला ,बाली एवं चैन को खींचकर गायब कर दिया । परिजनों ने सीधा सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर मौजूद चौकीदार तथा थाना प्रभारी की मिलीभगत से महिला के शव के साथ यह खिलवाड़ किया गया है। इस मामले में परिजनों ने थाना प्रभारी एवं चौकीदार के विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाया है। बाद में घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर तकरीबन 2 घंटों तक जमकर हंगामा किया परिजनों के हंगामे से भयभीत पुलिस वालों ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया लेकिन धमकी के बावजूद भी अपने दामन पर लगे दाग दाग को नहीं बचा सकी। परिजनों ने चकिया थाने में ही चकिया थाना प्रभारी एवं चौकीदार के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है । फिलहाल वरीय पदाधिकारियों ने निष्पक्ष जांच सहित दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही है।