ETV News 24
Other

थारू महाकल्याण संघ की बैठक संपन्न


गौनाहा प्रखंड के धमौरा राम जानकी मंदिर प्रांगण में थारू कल्याण महासंघ का एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक के माध्यम से उपस्थित तापा के अध्यक्ष व सचिवों को बताया गया की 3 दिसम्बर को बगहा के चम्पापुर में आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से थारू कल्याण महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिल कर अपनी चार सुत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपेंगा। ज्ञापन के द्रारा मुख्यमंत्री के समक्ष दस वर्ष पहले हरनाटांड में आईटीआई खोलने का घोषणा को याद दिलाया जाएगा। हरनाटाॅड में स्नातकोत्तर महाविद्यालय व आईटीआई खोला जाए, पटना में सात सौ से अधिक बेड वाले अनुसूचित जनजाति छात्रावास बनाया जाए, वनाधिकार अधिनियम 2006 और 2012 को क्रियान्वयन किया जाए, भैरोगंज से वाल्मिकीनगर दोन कैनाल नहर सड़क का पक्कीकरण किया जाए व बगहा पुलिस जिला को वाल्मिकी राजस्व जिला बनाया जाए। बैठक में और अहम मुद्दें पर विचार विमर्श किया गया।  मौके पर रामगीर बारहगांवा के अध्यक्ष रामजनम महतो, बौद्धिक विचार मंच के अध्यक्ष सारदा प्रसाद, राजकिशोर महतो, श्रीकांत पंजियार, प्रकाश बिहारी, सुरेन्द्र महतो, सुषमा देवी, चंद्रकांती देवी, नंदा देवी, हेमराज पटवारी, जगदीश सोखईत आदि उपस्थित थे।

Related posts

बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक

admin

जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की डीएम ने समीक्षा की। जल स्रोतों की स्थाई और अस्थाई संरचना को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश

admin

क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला

admin

Leave a Comment