गौनाहा प्रखण्ड के 178 विद्यालय के प्रधान शिक्षकों से बीडीओ हरिमोहन कुमार ने जाँच हेतु विद्यालय के सभी वित्तीय अभिलेखों की जाँच की है। प्रधान शिक्षकों के भेजे गए पत्र में उनका कहना है कि प्रखण्ड के कई विद्यालयों में व्यापक वित्तीय अनियमितता बरती गई है। इसकी शिकायत सुनने को मिल रही है। यही कारण है कि सभी प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षकों से विस्तृत जाँच हेतु सात दिनों के अंदर सभी कागजातों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। उन्होंने प्रधानध्यापको से विद्यालय के सभी खातों के बैंक पासबुक, कैश बुक, वर्ष 2014-14 से लेकर 2018-19 तक के बैंक खातों के बैंक स्टेटमेंट, वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2018-19 तक के पोशाक वितरण पंजी, छात्रवृति वितरण पंजी तथा कल्याण विभाग से प्राप्त छात्रवृति पंजी की मांग की है। ऐसे ही वित्तीय वर्ष 2013-14 से अबतक सभी क्रय का अभिश्रव तथा विकास मद विवरणी की मांग की है। उन्होंने सभी कागजातों की मूल प्रति एवं छायाप्रति की अभिप्रमाणित प्रति 7 दिनों के अंदर जाँच हेतु कार्यालय को उपलब्ध कराने का सख्त आदेश दिया है। उनका कहना है कि 7 दिनों के अंदर उक्त कागजातों को जाँच हेतु उपलब्ध नहीं कराई गई तो उस विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर विधि सम्मत कार्यवाई हेतु जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जाएगा।
next post