ETV News 24
Other

कहारा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

सहरसा से गुलशन कुमार की रिपोर्ट

सहरसा जिला के कहारा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी हो गया आपको बता दें कि कहरा प्रखंड क्षेत्र के कुल 13 पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है। पैक्स चुनाव का नामांकन तिथि 26 नवंबर से 28 नंवबर रखा गया जबकि मतदान  9 दिसंबर को होना है।और मतगणना 10 दिसंबर को होगा नामांकन के दूसरा दिन आज मुरलि बसंत पुर पंचायत से अनिल कुमार महतो ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया है। की मैं पिछले बार मात्र 12 वोट से पीछे रह गया था इस बार  जनता मुझे चुनेगी ओर सेवा करने का मौका देगी सरकार की सभी योजना को धरातल पर लाने का हर संभव मेरा प्रयास रहेगा  किसान के हितों के लिए हर समय खरा उतरूंगा। 

Related posts

सैंकड़ों के तादाद की संख्या में सीमा पर पहुँचे नेपालियों नागरिकों को किया गया क्वॉरेंटाइन

admin

बक्सर के कांग्रेस विधायक की गाड़ी से शराब बरामद, राशन बांटने के नाम पर गाड़ी से लाई जा रही थी शराब

admin

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत दोन कैनाल नहर मिली लाश, हत्या की आशंका।

ETV NEWS 24

Leave a Comment